Location - सरस्वती विद्या मन्दिर , फुलवारी शरीफ
Date - September 14, 2024 at 12:00 PM
निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं
प्रिय अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं,
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आगामी हिंदी दिवस के अवसर पर, 14 सितम्बर 2024 को, सरस्वती विद्या मन्दिर, उदासीन आश्रम, फुलवारी शरीफ में निबन्ध सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना और हिंदी भाषा के महत्व को समझाना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाता है। निबंध और भाषण दोनों ही प्रतियोगिताएं अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जाएंगी, और सभी प्रतिभागियों को हिंदी भाषा में ही अपनी प्रस्तुति देनी होगी।
प्रतियोगिता का विवरण
तिथि:** 14 सितम्बर 2024
समय: 12:00 बजे से
स्थान: सरस्वती विद्या मन्दिर, उदासीन आश्रम, फुलवारी शरीफ
विषय: (विषय की जानकारी अलग से दी जाएगी)
विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।
हिंदी दिवस के इस अवसर पर, आइए हम सभी मिलकर अपनी मातृभाषा हिंदी को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लें।
सधन्यवाद,
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन
पटना, बिहार